कई बार ऐसा होता है की जब हम किसी दूर व्यक्ति देखते है तो अपने आप को उससे कम समझने लगते है | हमें दूसरे लोगो का जीवन हमारे जीवन से बेहतर लगता है और हम दूसरे लोगो को देखकर अपने आप से नफरत करने लग जाते है और दूसरे लोगो से जलने लगते है | भगवान ने हम सभी को जैसा बनाया है सबसे अच्छा बनाया है कभी भी अपनी तुलना दूसरे से करके अपने आप को कम नहीं समझना चाहिए और हमेशा अपने आप से प्यार करना चाहिए | इन्ही बातो से जुडी हुई एक कथा हम आपको बताने वाले है जिसे पढ़ने के बाद आपको यकीन हो जायेगा की आप इस दुनियां में किसी से कम नहीं और अपनी तुलना किसी दूसरे से नहीं करनी चाहिए...
एक जंगल में एक कौवा रहता था उसे एक दिन बहुत प्यास लगी तो वो पानी पीने के लिए तालाब के किनारे पहुंचा तो उसने वहां उस तालाब में एक हंस को नहाते हुए देखा |
हंस को देखकर कौवे को लगा की ये दुनियां सबसे सुन्दर पक्षी है और बड़ा भी है | कौवा हंस के पास गया और हंस से पूछा की आप इस दुनियां के सबसे सुन्दर पक्षी हो न | हंस ने कहाँ नहीं भाई मुझसे सुन्दर तो तोता है वो हरे रंग का बेहद सुन्दर पक्षी है ...
कौवे को लगा की तोता सबसे सुन्दर पक्षी है | कौवा तोता के पास गया और तोता से पूछा की आप इस दुनियां के सबसे सुन्दर पक्षी है तो तोता ने जवाब दिया मुझसे सुन्दर तो मोर है में भी पहले ऐसा ही सोचता था मगर जब मेने मोर को देखा तो पता चला मुझसे सुन्दर तो मोर है...
कौवा को लगा की मोर इस दुनियां का सबसे सुन्दर पक्षी है और कौवा मोर के पास गया और मोर से पूछा की आप इस दुनियां के सबसे सुन्दर पक्षी है आप बहुत ही सुन्दर और बड़े भी है | कौवे की बात सुनकर मोर निराश हो गया और कहा की वो इस दुनियां का सबसे सुन्दर पक्षी नहीं है | कौवे ने मोर से नहीं बोलने का कारण पूछा तो मोर ने कहा की मेरी सुंदरता के कारण मुझको हमेशा छुपकर रहना पड़ता है | लोग मुझे पकड़कर पिंजरे में बंद कर देते है | मेरे अनुसार तो इस दुनियां के सबसे सुन्दर पक्षी तो आप ही हो क्योंकि तुम्हे कोई पकड़ता भी नहीं है | तुम अपनी मर्जी से कही भी जा सकते हो और तुम्हे कोई शिकारी भी नहीं पकड़ता है यदि तुम भी मेरी तरह दिखाई देते तो तुमको भी शिकारी पकड़ लेते और पिंजरे में बंद कर देते और पूरी जिंदगी ही तुम्हे पिंजरे में गुजारनी पड़ती |
मोर की इन बातो को सुनकर कौवे को समझ में आ गया की अपनी तुलना किसी से नहीं करनी चाहिए और न ही अपने आप को किसी से कम समझना चाहिए | तुम्हे भगवान ने जैसा भी बनाया है सबसे बढ़िया बनाया है और अपनी जिंदगी का भरपूर आनंद लेना चाहिए |